Dairy Farming Precautions June Maheene Ke dairy farmer ko sujhaw
अधिक जानकारी के लिए हमारा whatsapp Number 9814388969 पर अपना Name & Address लिख कर हमे भेजें
जून महीने के डेयरी फार्मिंग में किसानों के ध्यान रखने योग्य बातें जिस से किसान भाई फ़ायदा उठा सकते हैं।
अच्छा दूध और पशुओं की अच्छी सेहत के लिए
पशुओं को पचास ग्राम रोज़ाना मिनरल मिक्सचर (Mineral Mixture)दें .और थोड़ा नमक भी दें। या चाटने वाला नमक रख दें पशु जरूरत अनुसार चाट लेंगे।
पशुओं को ब्लैक कवार्टर रोग मुक्ति का टीका जरूर लगवाएं।
अगर गल घोटू का टीका नहीं लगवाया तो आवश लगवाएं।
पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई भी आवश समय समय पर दें।
ज्वार जो के गर्मिओं में अप्रैल में बीजि होती है उसे थोड़ा धो कर ही पशुओं को खिलाएं किओंकी ये ज़हरीला हो जाता है।
बरसात में अच्छा चारा डालने के लिए ज्वार मक्का की बिजाई भी कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमारा whatsapp Number 9814388969 पर अपना Name & Address लिख कर हमे भेजें