July Month Suggestions for dairy farmer, pashupalkon ke liye july maheene ke sujhaw

Helpline Number Send us Your Name and address 9814388969
जुलाई महीने के पशुपालकों के लिए जरूरी सुझाव
जुलाई महीने के मध्य तक पशु ब्याने लग जाते है (मतलब की बच्चे देने को तैयार होते है ) उन पशुओं का विशेष धियान रखे।
जब गए और भैंस बच्चा देती है तो बच्चे के नाड़ को डेढ़ से दो इंच पर धागे से बांध दें और फिर साफ़ ब्लेड से काट दें। उसके तुरंत बाद टिंचर आईओडीन लगाएं।
पशु के ब्याने (बच्चा देने के दो घंटे में बच्चे को माँ का दूध आवश पिलाएं ) पशु के थनो से आधा दूध ही निकलें। पूरा नहीं निकले नहीं तो थनो में हवा भर जाती है और पशु बीमार हो जाते हैं।
अधिक दूध देने वाले पशुओं को सात से दस दिन तक मिल्क फीवर होने की सम्भावना होती है। इस से पशु को बुखार हो जाता है। इसका हमे पहले से ध्यान रखना होता है।
जैसे की थनो से पांच दिन तक पूरा दूध न निकाले
ऐसे पशुओं को कैल्शियम और फ़ॉस्फ़ोरस को घोल सतर से सो ग्राम रोज़ाना दें जिस से पशु की ताकत बानी रहेगी
पशुओं को पेट के कीड़ों से भी बचाना होता है। बच्चा पैदा होने के सात ,फिर पचीस , फिर तीन महीने , फिर छेह महीने के अंतराल पर देते रहें।
कीड़ों की दवा डॉक्टर की सलाह के साथ दें। इसके बाद हर चार महीने में ये दवा देते रहें।
चारे के लिए मक्का बीजने का उचित समय है। बीज मात्रा तीस किलो प्रति एकर होनी चाहिए
[ad id=’3913′]
चारे के लिए बाजार में उत्तम किस्में
PC -9
HC -171
SL -44
Pioneer Makka
संतुलित पशु आहार के लिए मक्का ,जवार ,बाजरा ,लोबिअ , ग्वार के साथ मिला कर बिजाई करें।
पशुओं की सही समय पर सही आहार देने से पशुओं का विकास और दूध मात्रा बढ़ेगी।
Helpline Number Send us Your Name and address 9814388969
tags