Kisaano ko salah
किसानो को सलाह
कीट रोग नियंत्रण के लिए कम ज़हरीले दवाओं का प्रयोग करें
बहुत ज़्यादा ज़हरीले कीट नाशकों का उपयोग न करें
अधिक ज़हरीले कीटनाशक उपयोग करने से मानव और पशुओं और ज़मीन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
कीटनाशकों को खरीदने से पहले उनपे दिए निर्देश जरूर पढ़ें।
कीटनाशकों के डिब्बों के ऊपर अलग रंगों से तिकोने चिन्ह से प्रदर्शित किये गए होते हैं।
किसान भाईओं को ग्रीन या हरे रंग के निर्देश वाले कीटनाशक ही सब्जिओं और फसलों पे करने चाहिए।
लाल रंग वाले चिन्ह वाली दवाई अति अधिक खतरनाक होती है।
पीले रंग वाले चिन्ह वाली दवाई अधिक खतरनाक होती है।
लेकिन लाल रंग वाली दवाई से थोड़ी काम ज़हरीली होती है।
हरे रंग वाले चिन्ह वाली दवाई जिसपे डेंजर का निशान हो वो खतरनाक तो होती है।
लेकिन पीले रंग वाली से भी कम ज़हरीली होती है।
हरे रंग वाले चिन्ह वाली दवाई जिसपे सवधनिा का निशान हो वो
डेंजर वाली से कम खतरनाल होती हैं। और ये पर्यावरण के हिसाब से भी ठीक होती हैं।
Whatsapp 9814105671