Stevia ki kheti kaise karen hindi
शून्य कैलोरी पौधा स्टीविया चीनी से कर्इ गूना मीठा

stevia farming kaise karen pura padhen whatsapp number 9814388969 send your name and address
आज के समय मे मधुमेह व मोटापे की समस्या एक महामारी का रूप लेती जा रहीे है। इसके फलस्वरूप न्युन कैलोरी स्वीटनर्स हमारे भोजन के आवश्यक अंग बन चुके है। इन उत्पादों के पुर्णतया सुरक्षित न होने के कारण मधु तुलसी का प्राकृतिक स्त्रोत एक वरदान सबित हो रहा है। जो शक्कर से लगभग 25 से 30 गुना अधिक मीठा केलोरी रहित है व मधुमेह व उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए शक्कर के रूप मे पुर्णतया सुरक्षित है व सार्इड इफेक्टस से मुक्त है इसके पत्तों मे पाये जाने वाले प्रमूख घटक स्टीवियोसाइड, रीबाडदिसाइड व अन्य योगिकों में इन्सुलिन को बैलेन्स करने के गुण पाये जाते है। जिसके कारण इसे मधुमेह के लिए उपयोगी माना गया है। यह एन्टी वायरल व एंटी बैक्टीरियल भी है तथा दांतो तथा मसूड़ो की बीमारियों से भी मूकित दिलाता है। इसमे एन्टी एजिंग, एन्टी डैन्ड्रफ जैसे गुण पाये जाते है तथा यह नॉन फर्मेंतेबल होता है। 15 आवश्यक खनिजो (मिनरल्स) तथा विटामिन से युक्त यह पौधा विश्वभर मे व्यापक रूप से उपयोग में लिया जा रहा है।
स्टीविया बहुवर्षीय कोमल हर्ब है जो दोमट भुमि मे जहाँ पर पानी की बहुतायत हो उगाया जा सकता है यह बीज, कटिंग अथवा पौध से लगाकर रेपित किया जा सकता है। स्टीविआ की खेती कैसे करे |
स्टीविआ की खेती के लिए ढाई फुट का बेड बनाकर एक फुट की लाइन छोड़नी है | पौधे से पौधे की दूरी एक फुट,
लाइन से लाइन की दूरी एक फुट और एक बेड के ऊपर पौध की 2 लाइन है | इस के इलावा खेत त्यार करते समय जरुरत के अनुसार आप गोबर खाद का प्रयोग करे |
• रुट ट्रीटमेंट कैसे करे ?
जब पौध तैयार हो जाये तो उसकी जड़ों को ट्रीट करके लगाए जिस से छोटे मोटे रोग दूर रहेंगे और बढ़वार अच्छी मिलेगी
घर में उपयोग लेने की विधि
पाँच पौधे छोट 5 व बडे 2 गमलों में मिट्टी व खाद 3:1 भर कर लगावें। शुरू में रोजाना व बाद में हर तीसरे दिन पानी देवें। लगभग 50 दिन में पत्तियाँ भर जायेगी। फूल आने से पहले पौधों को जमीन से 3” ऊँचार्इ से काट कर पत्तियों को ताजा काम में लें अथवा छाया में सुखा कर मिक्सी में पीस कर रख सकते है व आवश्यक्तानुसार चीनी के रूप में चूर्ण को काम में ले सकते है।
मौसम :- स्टीवीआ की खेती के लिए पांच से पैंतालीस डिग्री सेंटीग्रेड तापमान चाहिए
पौधे :- इसके पौधे पेंतीस हज़ार पौधे एक एकर मैं लगते हैं चार हज़ार वर्ग मीटर में।
पैदावार :- स्टेवीआ की पैदावार पहले साल आठ दुसरे बारह तीसरे पंद्रह क्वीन्टल प्रति एकर के करीब होती है।
तुड़वाई :-पहली तुड़वाई पौध लगने के पांच महीने बाद होती है। और उसके बाद हर तीन मनीहे बाद तुड़वाई होती है। ये तीन साल तक भी चल जाता है।
सिंचाई :- इसकी सिंचाई तुपका और ड्रिप और स्प्रे के तरीके से भी कर सकते हैं
.खाद की मात्रा:- इसको इन। पी के की मात्र 28:100:100 होना चाहिए
पौध को खेत में लगने का समय :- फरबरी से अप्रैल PH 6.5 to 7.5 और जुलाई से नवंबर माह तक लगा सकते हैं
स्टेविआ की कटाई
stevia cutting machine
Whatsapp & Call 9814388969